मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में यात्रियों से लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत स्टेशन रोड, भगवानपुर, बैरिया, जीरोमाइल, जेल चौक और अघोरिया बाजार समेत अन्य जगहों से खुलने वाले ऑटो का एक यूनिक कोड जारी किया जाएगा। इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आपराधिक गतिविधियों में शामिल ऑटो चालकों की तुरंत पहचान करना है। ऑटो का यह कोड संबंधित थाने से जारी किया जाएगा। इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी संबंधित थानेदारों को सौंपी जाएगी। सिटी एसपी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जल्द ही यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा यह पहल यात्रियों में सुरक्षा की भावना बढ़ाएगी और लूटपाट करने वाले गिरोहों पर शिकंजा कसी जाएगी...