मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के शाहू रोड निवासी संजीव प्रसाद गुप्ता के साथ मारपीट कर कलाई और अंगुली तोड़ दी गई। घटना 28 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे शहर के कल्याणी चौक के पास की है। इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाने में सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई है। संजीव ने पुलिस को वह मोतीझील में मोबाइल फाइनेंस करवा कर घर लौट रहा था। इसी बीच कल्याणी चौक के पास बुलेट सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। दोनों ने उसे सोने की चेन और कान में पहने हीरे की कनैली देने को कहा। जब लूटपाट का विरोध किया तो दोनों ने मारपीट की। इस घटना में उसकी कलाई और अंगुली टूट गई। घटना सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड है। इधर, नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों अज्ञात अपराधियों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...