नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर पुलिस ने यमुना खादर क्षेत्र में हुई हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का रूप धारण कर राहगीरों को फंसाने के बाद उनके साथ लूटपाट करते थे। लूट का विरोध करने पर हत्या करने से भी नहीं चूकते थे। पुलिस ने उनके पास से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि अक्टूबर में खजूरी चौक के पास यमुना खादर क्षेत्र से बरामद हुए एक व्यक्ति की शव की जांच के दौरान हत्या का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि हत्या के पीछे दो शातिर अपराधी थे जो महिला के वेश में राहगीरों को बहला-फुसलाकर लूटते थे। आरोपियों को तकनीकि टीम व स्थानीय सूत्रों की मदद से पहचान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान गढ़ी मेंडू गांव निवासी 26 वर्षीय उनीब अहमद उर्फ दुर्गा उर्फ सिमरन औ...