समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाने के पास रविवार दोपहर बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर धनिया व्यवसायी की पत्नी तूफा विश्वास (65) की हत्या कर दी। बदमाशों ने तूफा के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के समय महिला घर में अकेली थी और पति त्रिलोक विश्वास उर्फ विमल विश्वास बाजार गए थे। बदमाशों ने घर में रखे बक्से को तोड़कर एक लाख से अधिक रुपये लूट लिए। सूचना पर घर पहुंचे पति पत्नी को देखकर बेहोश हो गये। पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मथुरापुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसडीपीओ-2 संजय कुमार, इंस्पेक्टर नीरज तिवारी आदि ने घटनास्थल की जांच की। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष ने बताया की आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, विमल पश्चिम बंगाल के नादिया जिल...