मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुशहरी थाना क्षेत्र के मनिका इलाके में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने एक ऑटो चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित चालक ने आरोप लगाया है कि लूटपाट का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने उसपर हमला किया। घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित चालक के अनुसार, बाइक पर सवार होकर आए कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका और लूटने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...