कौशाम्बी, जुलाई 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। घर में घुसकर महिलाओं की कनपटी पर तमंचा सटाकर लूटपाट किए जाने के मामले में मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। जबकि, गृहस्वामी पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उसने शिकायत एडीजी व आईजी से करने की बात कही है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सैबसा मजरा टेनशाहआलमाबाद निवासी मनीष सिंह ने गांव के बाहर एक नया मकान बनवाया है। सोमवार को गृह प्रवेश के लिए इसमें रामचरित मानस पाठ कराया था। परिवार के सभी लोग नए मकान में थे। पुराने घर में मनीष की पत्नी रेशमा देवी और साली थीं। मनीष के मुताबिक रात करीब डेढ़ बजे नकाबपोश पांच बदमाश पुराने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुस गए। बदमाशों ने पत्नी व साली की कनपटी पर तमंचा सटाकर 10 तोला सोना, साढ़े सात ग्राम चांदी का गहना, 20 हजार रुपया नकद व 31...