हाथरस, अक्टूबर 18 -- लूटपाट कर हत्या करने वाले तीन को आजीवन कारावास -(A) लूटपाट कर हत्या करने वाले तीन को आजीवन कारावास -अगसौली पुलिस चौकी के निकट हुई थी बाइक सवार दम्पति से लूटपाट -पत्नी के जेवर लूटने का विरोध करने पर लुटेरों ने पति की गोली मारकर कर डाली थी हत्या -शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या छह ने सुनाया फैसला हाथरस,कार्यालय संवाददाता। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट छह ने शुक्रवार को सिकंदराराऊ कोतवाली में वर्ष 2016 में लूटपाट के बाद पत्नी के सामने पति की हत्या करने वाले तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। एडीजीसी गोविन्द्र वशिष्ठ के मुताबिक केशव पुत्र प्रतीम सिंह निवासी आलमपुर थाना मिरहची जनपद एटा अपनी पत्नी पिस्ता देवी और बच्चों के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहा था।दिन में करीब दो बजे जब वह अगसोली पुलिस चौकी के लगभग एक...