फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद। सेक्टर-15ए में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर नकदी, आभूषण और कार लूटने वाले बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले है। इसमें लूटपाट करने वाले बदमाश ऑटो से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। ये लुटेरे ऑटो से उतरकर सीधे बुजुर्ग दंपति के घर पैदल पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। वारदात के वक्त आरोपियों के पास दरांती थी। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज से इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने मुखबिरों को भी दिखाई हैं। इससे पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्त के लिए संदिग्धों की सूची बनानी शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि इस...