हाथरस, सितम्बर 28 -- लूटपाट करने वाले पांच अभियुक्तों को दस साल की सजा:मथुरा के ध्यानार्थ -अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोर्ट प्रथम ने सुनाया फैसला -सिकंदराराऊ में हुई थी ट्रक व क्लीनर से बंदूक की बल पर लूटपाट हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2017 में गुजरात से टाइल्स लेकर जा रहे ट्रक और क्लीनर से बंदूक के बल पर पैसे और नगदी लूट मामले में अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने पांच अभियुक्तों को दस-दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदण्ड लगाया है। एडीजीसी शिवेन्द्र चौहान के मुताबिक ट्रक चालक रामअवतार सिंह ने कोतवाली सिकंदराराऊ में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि पांच अक्टूबर 2017 की रात को वह गुजरात से नेपाल टाइल्स भरकर ले जा रहे थे। जैसे ही वह अगसोली पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो बैगनार कार में सवार छह लोगों ने ट्रक को रुकवा लि...