गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर पुलिस ने लूट और स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पकड़े गए बदमाश 24 वर्षीय दिनेश उर्फ राहुल उर्फ मोनू और 27 वर्षीय पंकज हैं। दोनों दौलतपुरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को गोविंदपुरम टंकी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली से दिनेश उर्फ राहुल घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय संजय नगर भेजा गया है। जबकि उसके दूसरे साथी पंकज को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि इन बदमाशों के पकड़े जाने से क्षेत...