मधुबनी, जुलाई 3 -- झंझारपुर। अररिया संग्राम थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 और अन्य स्थानों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों प्राम्भिक पूछताछ में दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार किया है। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी आशीष कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आशीष कुमार के पास से लूटा गया एक मोबाइल फोन और पवन कुमार के पास से लूटा गया एक आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ नए तथ्यों का खुलासा हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...