प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज। गंगानगर जोन के बहरिया थाने की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना दस हजार इनामी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लूट के साढ़े 67 हजार रुपये, दो अवैध तमंचा, दो कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार कनेहटी रेलवे क्रासिंग के समीप मनेथू ईंट भट्टे के पास 20 मई को निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी शशि कुमार मिश्रा निवासी बनवारपुर थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ से बदमाशों ने 85 हजार 700 रुपये की छिनैती की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात देवकीपुर के समीप दस हजार रुपये इनामिया रवि पटेल निवासी भुलई का पूरा थाना फूलपुर और आदित्य सिंह निवासी कमला नगर थाना सोरांव, सूरज पाल निवासी जगदीशपुर पूरे चंदा थाना थरवई, सचिन यादव निवासी बेलवा थाना थरवई कमिश्नरेट प्...