हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। बरांटी थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव निवासी विमलेश कुमार राय पिता स्व.रामाशीष राय ने ई-रिक्शा गाड़ी से सामान बेचने के दौरान अपराधियों द्वारा लूटपाट करने व जानलेवा हमला करने को लेकर बरांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन के अनुसार 09 सितंबर गुरुवार की शाम 6:30 बजे मसाला बेचकर अपने घर वापस जा रहा था,तो गुमटी गांव के पास झगड़वा टोला के आगे सुनसान गाछी में सड़क के पास पहुंचा। तभी अचानक तीन लड़के ई-रिक्शा गाड़ी को रोक दिया और जान से मारने की नियत से हम पर हमला कर दिया। जिससे मेरे बांयी पीठ पर चाकू लगने से मैं बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद चिल्लाने लगा तो वह तीनों लड़के हमारे गाड़ी के बैग में रखे पैसे व ई-रिक्शा गाड़ी में रखा मसाले के डिब्बे को लूटपाट करने के नियत से छिटने ...