मुजफ्फरपुर, मार्च 25 -- देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना के देवरिया पूर्वी बलिया नहर स्थित फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में मंगलवार दोपहर तीन बदमाश पिस्टल के बल पर लूटपाट करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस के पहुंचने पर तीनों वहां से भाग निकले। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। मामले में देवरिया थानेदार रामविनय कुमार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पिस्टल निकाल लूट की नीयत से फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घूसे। इस दौरान वह गश्ती गाड़ी से वहां से गुजरे। पुलिस की गाड़ी देखते और शायरन की आवाज सुन तीनों बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पकड़ने के लिए उनका पीछा किया। लेकिन, वे भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। तीनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...