गिरडीह, जून 15 -- गिरिडीह। लूटपाट करने वाले गिरोह का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को धर दबोचा है जबकि एक अन्य अपराधी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयत्न कर रही है। पकड़े गये अपराधी पूर्व से ही गिरिडीह जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए चर्चित रहा है और कई कांडों में उनके नाम आता रहा है। ये सभी अपराधी फिलवक्त एक साथ मिलकर एक आपराधिक गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों की गिरफ्त में आते ही जिले के जमुआ एवं धनवार थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई तीन आपराधिक वारदातों का उद्भेदन हो गया है। जमुआ के व्यवसायी बंधुओं से लूटपाट एवं आभूषण व्यवसायी के साथ लूटपाट के प्रयास की वारदात में इसी गिरोह का हाथ था। इसके अलाव धनवार थ...