फरीदाबाद, मई 29 -- पलवल। सदर थाना पुलिस ने लूटपाट और हवाई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश उर्फ कारे पर लूट और जानलेवा हमलों समेत 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। शिकायतकर्ता जाहुल खान ने बताया कि केएमपी के पास उसके खोखे पर कुछ युवकों ने जूस के पैसे देने से इनकार कर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी साथियों के साथ लौटे और हमला कर सीसीटीवी तोड़ डाले। एक ने फायर भी किया और 3500 रुपये लूट लिए। बाकी आरोपी फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...