मोतिहारी, मई 18 -- मेहसी निज संवाददाता। मेहसी के जयबजरंग थाना क्षेत्र में 12 मई को लगभग 4 बजे दो सीएसपी बैंक से लगभग दो लाख 21 हज़ार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने पहचान कर लिया है।पहली घटना थाना परिसर से मात्र दो सौ ग़ज़ की दूरी पर परतापुर चौक पर घटी जिसमे अपराधियो ने हथियार के बल पर एक लाख 75 हज़ार रूपया लुटलिया ,इस सम्बंध में सीएसपी संचालक राकेश कुमार ने जय बजरंग थाना में कांड संख्या 38/25 दर्ज कराया था ।वहीं इसी थाना क्षेत्र के बंगरा चोरियां चौक पर सीएसपी संचालक से 46 हज़ार रुपया लूट कर हथियार लहराते अपराधी भाग निकले जिसमे पुलिस ने सीएसपी संचालक के बयान पर कांड मामला दर्ज किया है।दोनो घटना 20 से 25 मिनट के अंतराल पर घटी है। पुलिज़ ने घटना में संलप्ति अपराधी की पहचान नीरज ठाकुर पिता भीम।सिंह, ग्राम सघंपुरा थाना कथ...