बदायूं, फरवरी 19 -- पुलिस ने बीते दिनों अलापुर थाना क्षेत्र के जगत बाईपास व सिविल लाइन कोतवाली के मंडी समिति के पास लूट की घटना में शामिल पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। इसी लूटकांड में पुलिस ने पहले भी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार बदमाशों के पास पुलिस ने 3500 रुपये, दो तमंचे कारतूस और बैग, पर्स, आधार कार्ड व फोटो बरमाद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मुखबिर से सूचना मिली कि पिछले महीने हुई लूट की घटना में शामिल दो बदमाश कुनाल गांव ढका और सुशील अलापुर वार्ड एक बदायूं रोड पर संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई आपराधि...