दरभंगा, अप्रैल 24 -- केवटी। स्थानीय पुलिस ने केवटी थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों में रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी ललन कुमार यादव, राजीव पासवान, केवटी थाने के ननौरा गांव के शिवम चन्द्र भारती, केवटी थाने के वनवारी गांव के मो. साबिर, कमतौल थाने के गोपालपुर पिंडारूच के दुर्गेश कुमार मिश्रा व माधोपट्टी के कन्हाई कुमार यादव शामिल हैं। इस संबंध में थाना क्षेत्र के ननौरा चौक स्थित शिवम साइबर कैफे व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ननौरा निवासी राम दास साहू ने अज्ञात के खिलाफ केवटी थाने में गत पांच मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें उन्होंने दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी पर केन्द्रीय विद्यालय के पास तीन बाइक...