हाजीपुर, जुलाई 13 -- गोरौल । संवाद सूत्र गोरौल में ज्वेलर्स दुकान में हुई लूट की घटना के 48 घंटे बीतने के बाद भी अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी। इसके आक्रोश में रविवार को स्वर्ण व्यवसायी संघ के आह्वान पर न्यू मार्केट के सभी दुकानों के अलावा गोरौल चौक, गंजहाट, भटौलिया, हरसेर, स्टेशन रोड तक की लगभग 450 छोटी बड़ी दुकानें बंद रहीं। स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्याम साह ने बताया कि आज की बंदी से लाखों की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है। आंदोलन जारी रहेगा और सोमवार को भी यहां की सभी दुकानें बंद रहेंगी। सोमवार को गोरौल बाजार, र्कपूरी चौक, महमदपुर, गोढ़ियां के भी सभी व्यवसायियों ने बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है। सोमवार के बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा एवं व्यवसायी एनएच 22 को पूर्णतः ...