सीतामढ़ी, मार्च 19 -- पुपरी। पुपरी पुलिस ने लूटकांड के फरार आरोपी के घर कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया है। पुपरी थाना कांड संख्या 285/24 के अनुसंधानकर्ता पीएसआई शैलेश कुमार व एसआई विजेंद्र नारायण के द्वारा मोतिहारी जिला अंतर्गत कुंडवा चैनपुर थाना के हसनपुर बैरिया गांव निवासी रामेश्वर राम के पुत्र रूपेश कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। जानकारी के अनुसार आबापुर रमेश ज्वेलर्स में पिछले साल अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटने का प्रयास किया। हथियार से फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाया गया। किन्तु प्रतिष्ठान संचालक के बहादुरी के कारण अपराधियों का मिशन बेकार गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में अपराधियों का नाम उजागर होने पर पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...