अररिया, अक्टूबर 25 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। पुलिस ने बथनाहा-श्यामनगर मार्ग पर हुए लूट कांड का खुलासा करते हुए फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद रहमान पिता तैमूर और विमल दास पिता सत्यनारायण दास, दोनों निवासी अमोना वार्ड संख्या-1, जोगबनी के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। मामला विगत 3 मार्च 2025 का है, जब बंधन बैंक के एक कर्मी से डेढ़ लाख रुपये नगद, सैमसंग कंपनी का टैब और फिंगर वेरिफिकेशन मशीन ,मोरक्को डिवाइस लूट लिया गया था। इस घटना के बाद अपराधी फरार चल रहे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में बथनाहा थाना अध्यक्ष रा...