उन्नाव, मई 4 -- चकलवंशी। लूटकांड की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सीसी कैमरे के खंगालने के बाद तीसरे दिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। गुरुवार रात कार सवार लुटेरों ने मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवारों को रोक तमंचा लगा नगदी व मोबाइल तथा बाइक लूट ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू की थी। कैमरे के फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर पुलिस दबिश दे रही है। घटना के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर आसीवन थाना, सर्विलांस व एसओजी पुलिस टीम के साथ छानबीन में लगी हुई है। औरास थाना क्षेत्र के उमरायखेड़ा गांव के रहने वाले मूलचंद्र का बेटा धीरज चचेरे भाई सूरज के साथ परिवारिक शादी में शामिल होने के लिए उन्नाव गया था। जहां से दोनों गुरुवार देर रात घर लौट रहे थे। आसीवन थाना क्षेत्र के चकलवंशी म...