पलामू, अक्टूबर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना कांड संख्या 107/2021 के फरार चार अप्राथमिकी अभियुक्तों के घरों पर रविवार की शाम मे पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार इश्तेहार चिपकाया है। अनुसंधान में लूटकांड में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों को अप्राथमिकी आरोपी बनाते हुए अदालत को जांच रिपोर्ट समर्पित की गई थी। चैनपुर थाना के एएसआई क्षितिज कुमार सोनी ने बताया कि फरार अभियुक्तों में चैनपुर थाना क्षेत्र के अकड़ाही रोड निवासी प्रेमनाथ यादव, बुढ़ीवीर निवासी ओम प्रकाश चंद्रवंशी, बुढ़ीवीर बेलवाडामर निवासी आरिफ अंसारी उर्फ गुड्डू एवं सफीक अंसारी के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। अगर फरार अभियुक्त 31 अक्तूबर 2025 तक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो न्यायालय के अगले आदेशानुसार चारों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की क...