गढ़वा, अगस्त 21 -- कांडी, प्रतिनिधि। पुलिस ने लूटकांड के चार प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। प्रभारी थाना प्रभारी विद्यासागर प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी भवनाथपुर रजनी रंजन के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त पलामू जिलांतर्गत हुसैनाबाद थाना के ऊपरी कला गांव निवासी 23 वर्षीय प्रिंस कुमार सिंह, उसी थाना के मुबारकपुर गांव निवासी 23 वर्षीय चंदन कुमार सिंह व सरहु गांव निासी 23 वर्षीय दीपक कुमार सिंह के अलावा जिलांतर्गत केतार थाना के सिंहपुर गांव निवासी 28 वर्षीय दिग्विजय सिंह उर्फ दिकू शामिल हैं। वादी रजनी रंजन द्वारा बताया गया कि 19 अगस्त को अरविंद कुमार गुप्ता अपने घर खरौंधी से रघुनाथपुर ससुराल आ रहे थे। रात करीब आठ बजे जब वह दूधमनिया घाटी पहुंचे तो चारपहिया वाहन उसकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोका गया। ...