बक्सर, दिसम्बर 15 -- पेज तीन के लिए --- भंडाफोड़ झूठा मामला दर्ज कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई सोनवर्षा पुलिस ने वैज्ञानिक पद्धति से घटना का भंडाफोड़ नावानगर, एक संवाददाता। आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पिपराढ़ फ्लाईओवर पर एक दवा व्यवसायी से हुई लूट की घटना फर्जी साबित हुई है। सोनवर्षा पुलिस ने वैज्ञानिक पद्धति से लूटकांड की घटना का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही साजिशकर्ताओं के घर से लूटी गई दवा की पेटियां भी बरामद कर ली है। बता दें कि 5 दिसंबर की देर शाम आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव के पास कीटनाशक दवा की पेटियों से लदी पिकप से लूटपाट को लेकर लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के छतौना गांव के प्रमोद कुमार शर्मा व विकास कुमार द्वारा अज्ञात अपरा...