उन्नाव, मई 12 -- मोहान। दंपति के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस तीसरे दिन, स्वाट, सर्विलांस की मदद से खुलासे की करीब पहुंच चुकी है। कोतवाली क्षेत्र के गंज गांव निवासी बबलू पत्नी ममता छोटी बेटी के साथ चचेरे साले की बारात औरास थाना क्षेत्र कबरोई गांव जा रहे थे। पीड़िता ने बताया की गांव से दो किलोमीटर दूर बहरौली जहांनपुर गांव के आगे वन विभाग जंगल के पास रसूलपुर बकिया की तरफ से आ रहे दो अपाचे बाइक से नकाब पोश चार लुटेरों ने तमंचा लगाकर सोने के जेवरात लूट लिए थे, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के खुलासे में लगी अलग.अलग टीमें हसनगंज के अलावा औरास, मलिहाबाद, लखनऊ समेत आसपास गांव मार्गो पर लगे सीसीटीवी वो अन्य संदिग्धों की जांच में जुटी है। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्द...