औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- रिसियप पुलिस ने लूटकांड के एक मामले में लूटे गई मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में गौड़ा निवासी पुरुषोत्तम पांडेय और सडसा निवासी विक्की सिंह शामिल हैं। दोनों की गिरफ्तारी उनके घर से की गई। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि 25 नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना निवासी महेश कुमार ने अपने मोबाइल और पैसे लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार जांच कर रही थी और इस दौरान इन आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। इसके आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...