भागलपुर, सितम्बर 29 -- थाना क्षेत्र में 25 सितंबर को अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है। जिससे एक लंबा बैरल वाला कट्टा, एक गोली, दो मोबाइल एवं घटना में उपयोग किए गए बाइक को बरामद कर लिया है। रविवार की शाम थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आरोपियों ने काले रंग की बाइक पर सवार होकर राहगीरों को जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम की कार्रवाई में बदमाशों के पास से एक लंबे बैरल का कट्टा, एक कारतूस, बाइक और दो टच स्क्रीन मोबाइल बरामद किए गए। इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें कुंदन कुमार (21), नीतीश कुमार...