गोपालगंज, मई 13 -- 22 जुलाई 2023 की रात बदमाशों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर की थी लूटपाट सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल गांव का रहने वाला है आरोपित उचकागांव, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव में वर्ष 2023 में हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को लूट के जेवरात के साथ सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल गांव निवासी गाजी नट का पुत्र शहजाद उर्फ झींगन है। बताया जा रहा है कि 22 जुलाई 2023 की रात बदमाशों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर सोना, चांदी, मोबाइल और नगदी की लूट को अंजाम दिया था। घटना के बाद पीड़ित ने उचकागांव थाने में मामला दर्ज कराया था।हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर शहजाद को गिरफ्तार किया गया। उसकी...