पलामू, फरवरी 28 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। गत एक सप्ताह से दहशत के साये में रह रहे व्यवसायियों ने गुरुवार को खुलकर बाजार में आये हैं। बीते एक माह में कई अपराधिक घटनाओं के बाद बाजारों में उपभोक्ताओं की चहलकदमी थम सा गया था। इन मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पलामू जिले के विभिन्न हिस्सों से पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही राहगीरों से बाइक आदि व सीएसपी से आई फोन के साथ घटना में प्रयुक्त आर्म्स सहित अपराधियों के पहने गये वस्त्र भी बरामद कर ली है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अजय जयसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, महेन्द्र रजवार, उपमुखिया पवन कुमार, सज्जू खान, राजू खान, मो. राशिद, मो. अशरफ आदि ने पलामू पुलिस की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक रिस्मा रमेश्न, हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस मो. याकूब, हैदरनगर के प्रशिक...