प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। एडीजे रामलाल द्वितीय की कोर्ट ने लूट, डकैती के आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। लीलापुर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव का अनाम डकैती के आरोप में जेल में बंद है। कुछ दिन पहले उसने कोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन की सुनवाई में आरोपी के अधिवक्ता की ओर से बल नहीं दिया गया। इस पर कोर्ट ने आरोपी अनाम का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। प्रयागराज के फाफामऊ में रहने वाले लूटकांड के आरोपी संजय कनौजिया उर्फ तूफानी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के समय राज्य की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी देवेंद्र कुमार गुप्ता ने दलीलों में कोर्ट को बताया कि पुलिस के अनुसार 28 जुलाई की देरशाम आरोपी ने संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में स्वर्णकार से करीब 15 लाख की ज्वेलरी लूट ली थी। कार्रवाई में आरोपी के प...