छपरा, दिसम्बर 30 -- संगीन अपराधों के विरुद्ध अभियान में 152 अवैध आग्नेयास्त्र, 408 कारतूस जब्त सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने एक साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करते हुए जिले में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक ठोस,और निर्णायक कार्रवाई की गई। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित अन्य संगीन अपराधों में कुल 15,415 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। न्यायिक प्रक्रिया में सख्ती, फरार अपराधियों पर शिकंजा न्यायिक आदेशों के प्रभावी निष्पादन के तहत 23,468 वार...