कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। एसओजी, पिपरी और चरवा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार सुबह घेराबंदी कर लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि, पांचवां बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा गया। जवाबी कार्रवाई के दौरान उसको पैर में गोली लगी है। इलाज कराने के बाद लिखापढ़ी कर सभी बदमाशों का चालान कर दिया गया है। चरवा और पिपरी थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को बदमाशों ने लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। दो घटनाएं पिपरी तो एक चरवा में हुई थी। सभी प्रकरणों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ था। एसपी राजेश कुमार ने वारदातों का खुलासा करने के लिए एसओजी के साथ ही दोनों थाना प्रभारियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। सोमवार सुबह चायल चौकी प्रभारी, पिपरी व चरवा थानाध्यक्ष और एसओजी ने चरवा इलाके में गुंगवा की बाग के पास बदमाशों की घेराबंदी की। ...