हापुड़, अक्टूबर 31 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में इन दिनों एक पागल बंदर का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदर अब तक गांव के 15 से अधिक लोगों को घायल कर चुका है, लेकिन वन विभाग और प्रशासन की चुप्पी ने ग्रामीणों का गुस्सा भडक़ा दिया है। शुक्रवार देर रात को बंदर ने तीन लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव में हर कोई दहशत के साये में है। शुक्रवार रात करीब बारह बजे गांव में बंदर ने अचानक उत्पात मचाना शुरू कर दिया। राजवीर, जो घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे, ने बताया कि बंदर ने उन पर झपट्टा मारा और चेहरा नोच डाला। वहीं गंगन ने बताया कि वह गांव के एक आश्रम में सो रहा था, तभी बंदर ने सोते हुए हमला कर दिया और नाक व होंठ पर काट लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर दिन में पेड़ों पर छिपा रहता है और रात में अचानक घरों में घुसकर ...