झांसी, मई 1 -- लुहारी। झांसी -खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के टोल प्लाजा लुहारी के नजदीक प्रतीक्षालय के सामने सड़क किनारे खेत में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति जो मृत अवस्था में पड़ा हुआ था । जिसकी सूचना राहगीरों के द्वारा सकरार थाना प्रभारी अमीराम सिंह को दी गई। जिस पर बीट प्रभारी रविकांत वर्मा एवं पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...