बुलंदशहर, जुलाई 20 -- सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र स्थित लुहारली नए टोल प्लाज़ा का शुभारंभ हो गया है। वर्षों से यहां पर लगने वाले जाम और यातायात अव्यवस्था को देखते हुए यह नई व्यवस्था लागू की गई है। खास बात यह है कि टोल प्लाज़ा पर वीआईपी वाहनों और एम्बुलेंस के लिए अलग लेन बनाई गई है, जिससे आपात स्थिति में आवागमन बाधित नहीं होगा और आम वाहन चालकों को भी सुगमता मिलेगी। टोल मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि कुल 7 लेन इस नए प्लाज़ा पर विकसित की गई हैं। गाजियाबाद की ओर से आने और बुलंदशहर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग टोल लेन बनाई गई हैं। इससे दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को जाम से राहत मिलेगी। बताया कि यातायात दबाव अधिक होने की स्थिति में इमरजेंसी लेन आम वाहनों के लिए भी खोली जा सकेगी, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।...