नोएडा, मई 1 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। लुहारली टोल प्लाजा पर गुरुवार तड़के शराब के नशे में धुत युवक ने हंगामा किया। उसने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों और सामान को तोड़ दिया। कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। टोल मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ दादरी कोतवाली में केस दर्ज कराया है। लुहारली टोल प्लाजा के मैनेजर अरिजीत दास गुप्ता की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि युवक दीपक गुरुवार तड़के करीब चार बजे टोल प्लाजा के कार्यालय में घुसा। वह शराब के नशे में धुत था। उसने वहां पर मौजूद कर्मचारियों से अभद्रता की और फावड़ा उठाकर प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और केबल काट दी। आरोप है कि उसने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। टोल टीम की बुधवार को वरिष्ठ लोगों की एक बैठक बुलंदशहर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई थी। देर रात में जब वरिष्ठ लोग बैठक...