बांका, जून 28 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लुल्हा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के मंजू देवी, पार्वती देवी, करीना कुमारी, सचिन कुमार और गौरीशंकर यादव जख्मी हो गए। जबकि दूसरे पक्ष की बबिता देवी जख्मी हो गई। सभी जख्मी का इलाज बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...