लखनऊ, दिसम्बर 3 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने एक दिन पहले प्रतिष्ठित मॉल में छापा मारा था। इसी क्रम में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से गठित सचल दल ने बुधवार को फिर इसी लुलु हाईपर मार्केट की सघन जांच की। नियमों के उल्लंघन के चलते कई खाद्य पदार्थों की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी। सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने लुलु हाइपर मार्केट का निरीक्षण किया। इसके पूर्व छापेमारी में इस हाइपर मार्केट की रीपैकेजिंग इकाई बंद कराई गई थी। निरीक्षण में पाया गया कि पैक्ड खाद्य पदार्थों के रखरखाव में खाद्य सुरक्षा एवं मानक के अनुसार अभी तक सुधार नहीं किया गया है। इसलिए टीम ने अग्रिम आदेशों तक कई खाद्य पदार्थों की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी। इनमें चिली पाउडर, हल्दी...