लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ में इन दिनों खाद्य विभाग और नगर निगम की कार्रवाई चल रही है। लुलु मॉल के बाद लखनऊ के फेमस शर्मा चाय वाले पर गाज गिरी है। लखनऊ नगर निगम की इस कार्रवाई में कई दुकानदार भी लपेट में आए हैं। दरअसल लखनऊ नगर निगम ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत सिंगल-यूज प्लास्टिक और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया। इसमें शर्मा चाय वाले के अलावा अल्न्य दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई है। नगर निगम लखनऊ ने शहर के अलग-अलग जोन (1, 6, 7 और 8) में टीमें सक्रिय रहीं और कई प्रतिष्ठानों व व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया। सबसे बड़ी कार्रवाई जोन 1 में हुई, जहां बाल्मीकि मार्ग पर स्थित शर्मा चाय की दुकान पर सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने के आरोप में 15,000 रुपये का भारी जुर्माना लगा है। इस...