लातेहार, नवम्बर 26 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के गढ़बुढ़नी पंचायत स्थित लुरगुमी खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र पिछले चार वर्षों से पूरी तरह जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। भवन की दीवारों में दरारें, छत के टूट-फूट और परिसर की बदहाल स्थिति के कारण केंद्र उपयोग लायक नहीं रह गया है। ऐसी परिस्थिति में सेविका मुनी देवी पिछले चार साल से अपने कच्चे मकान में ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने को मजबूर हैं। सेविका ने बताया कि केंद्र में प्रतिदिन करीब 70 बच्चे लाभ लेने आते हैं। कच्चे मकान में सीमित जगह होने के कारण बच्चों के बैठने, पोषण आहार वितरण और गतिविधियों के संचालन में लगातार कठिनाई होती है। साथ ही मकान कच्चा होने के कारण बारिश, तेज हवा या दीवार गिरने जैसी आशंका से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि जर्जर भवन की समस्या को लेकर कई बा...