बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। जनपद में लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर कलवारी थानांतर्गत बैली मार्ग पर शुक्रवार को घने कोहरे के चलते एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए। जोरदार टक्कर के चलते ट्रेलर, पिकअप और कार क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पिकअप चालक को गंभीर चोट आई। जबकि तीन अन्य को हल्की चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक मनीष कुमार निवासी अमोड़वा थाना नगर बस्ती को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम रही। सबसे पहले ट्रेलर व पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही कार भी पिकअप में जा भिड़ी, जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई...