देवरिया, फरवरी 7 -- देवरिया,निज संवाददाता। शहर के सिविल लाईन्स रोड पर डीएम आवास के ठीक सामने नगर पालिका द्वारा देवधरा देवरिया के दिव्य देवस्थल के नाम से बना सेल्फी प्वाइंट लोगों को लुभा रहा है। बन कर तैयार हुए इस सेल्फी प्वाइंट पर मोबाइल से तस्वीर लेने वालों की भीड़ शाम के समय में जुट रही है। लोग पूरे उत्साह के साथ फोटो खिचवां रहे हैं। वहीं सेल्फी प्वाइंट में लगा एलईडी लाईट लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। महाकुम्भ का उत्साह अब देवरिया में भी देखने को मिला रहा है, जिले के प्राचीन मंदिरों व धर्म स्थलों को पयर्टन से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसी के दृष्टिगत जिले में स्थित प्राचीन मंदिरों व धर्म स्थलों के बारे में उसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा एक यूनिक जरिया अपनाया गया है...