जहानाबाद, जनवरी 24 -- किंजर, एक संवाददाता। साइबर क्राइम के बढ़ते घटना क्रम को लेकर सरकार मुहिम चला रही है। वही सीएससी वीजा के माध्यम से कुर्था प्रखंड के खैराडीह ग्राम में सीएससी भीएलई नागेंद्र कुमार द्वारा तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया। नागेंद्र कुमार ने बतलाया कि साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, सावधानियां बरतने की जरूरत है। हम सभी जानकारी के अभाव में साइबर अपराधियों के लुभावने स्कीम, ओटीपी आदि के चंगुल में फंस कर अपने जीवन की सारी कमाई चुटकी में लुटा देते हैं। मोबाइल पर पुलिस की वर्दी में कोई भी अनजान व्यक्ति अनजान नंबर से कॉल करता है, और पैसे ट्रांसफर करने की बात या ओटीपी की मांग करता है तो सतर्क हो जाइए। अपने संबंधित थाना में नंबर की जानकारी दें। किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा बैंक संबंधित जानकारियां पूछन...