मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार में ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहीं कई नदियां समय के साथ लुप्त हो गईं या उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। इसका कारण पर्यावरणीय परिवर्तन, मानवीय हस्तक्षेप, नदियों में प्रदूषण, जलकुंभी का फैलाव और नदियों के प्राकृतिक मार्ग में बदलाव है। मुजफ्फरपुर के लिए महत्वपूर्ण कदाने नदी भी जलकुंभी और प्रदूषण के कारण लगभग लुप्त होने की कगार पर है। नाले का गंदा पानी इसमें गिर रहा है। पानी अशुद्ध होने से इसका पारिस्थितिकी तंत्र नष्ट हो रहा है। ये बातें रविवार को नदी संवाद में सामने आई। प्रमंडलीय किलकारी में नदी मित्र की ओर से नदी संवाद का आयोजन किया। मुख्य वक्ता नदी विशेषज्ञ तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि, वर्धा के प्रो. ओमप्रकाश भारती ने कहा कि जमुआरी नदी मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के जहांगी...