अयोध्या, जनवरी 16 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान परिषद के पंजीकरण, संचित धनराशि के उपभोग, परिषद के बैंक खाते तथा आय-व्यय विवरण के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेवाएं लिए जाने एवं लुप्तप्राय कलाओं के संरक्षण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही टूर एंड ट्रेवल के इम्पैनलमेंट, हेरिटेज वॉक के संचालन तथा राम की पैड़ी पर लाइट एंड साउंड शो से संबंधित कार्यों की अनुपालन आख्या की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि जनपद के पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि टूर ऑपरेटरों से सहयोग लिया जाए।...