हजारीबाग, अप्रैल 23 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के लूपुंग गांव में चल रहे पांच दिवसीय गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार को भगवान गणेश की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद समापन हो गया। पांच दिवसीय आयोजित इस समारोह में विद्वान पंडितों के द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सुवह पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गयी। गणपति प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन पूरा मंदिर परिसर भगवान गणपति के जयघोष से गुंजायमान रहा। इस दौरान आसपास के इलाकों का माहौल भक्तिमय बना रहा ।अंतिम दिन धूमधाम से मंदिर में भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा की गई और भंडारा का आयोजन हुआ।यज्ञाचार्य पंडितों के देखरेख में आयोजन संपन्न हुआ। अंतिम दिन मंगलवार को सुबह मंदिर पर शिखर कलश स्थापना की गई। बाद में धूमधाम स...