नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- हरियाणा में आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब पंजाब के लुधियाना में डीआईजी रेंज के ऑफिस में तैनात एक ASI ने आज ड्यूटी के दौरान सर्विस रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना लुधियाना के रानी झांसी रोड स्थित डीआईजी रेंज में हुई, जहां उनकी ड्यूटी पर तैनात था। मृतक की पहचान 50 साल के तीर्थ सिंह के रूप में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अभी तक इसके बारे में पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।अचानक गोली चलने की आवाज सुन कर भागे आए सहकर्मी जानकारी के अनुसार आज एएसआई तीर्थ सिंह डीआईजी रेंज के ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात थे। ...