सहारनपुर, जून 9 -- सहारनपुर। पंजाब के लुधियाना से ट्रक चोरी कर लाए दो अपराधियों को देहात कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों शेखपुरा कदीम में कबाड़ी के यहां ट्रक कटवाने के लिए ला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों पास से ट्रक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि देहात कोतवाली इंस्पेक्टर कपिल देव शेखपुरा कदीम में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक को रुकवा लिया। चालक और परिचालक से ट्रक के कागजात दिखाने को कहा तो कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने पंजाब के लुधियाना से ट्रक चोरी करना स्वीकार किया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास तमंचा और कारतूस बरामद हुए। आरोपी शेखपुरा में एक कबाड़ी के यहां ट्रक कटवाने जा रहे थे। पुलिस कबाड़ी की तलाश में जुटी है। लुधियान में भी आरोपियों क...